देहरादून: राज्य में चारधाम यात्रा अप्रैल महीने से शुरू होनी है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जबकि, राज्य में मौसम की बेरुखी लगातार बरकरार है. ऐसे में केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. वहीं, शासन के लिए केदारनाथ धाम में जमी बर्फ को स्नो कटर से काटकर यात्रियों के मंदिर पहुंचने के रास्ते को बनाना एक बड़ी चुनौती है.
बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अप्रैल माह से शुरू हो रही है. जिसमें अक्षय तृतीया को पतित पावनी मां गंगा के दिन गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. इसके साथ ही सुप्रसिद्ध मां यमुनोत्री धाम के भी कपाट विधि-विधान से खोल दिए जाएंगे. जिसके बाद देवों के देव महादेव भोले बाबा केदारनाथ जी के कपाट पौराणिक परंपराओं के अनुसार खोलने की परंपरा होती है. विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट भी विधि-विधान और वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते है.