उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैकमन कंपाउंड की जमीन पर निर्माण कार्यों को लेकर लोगों ने जताई आपत्ति, प्रशासन ने की कार्रवाई - मसूरी प्रशासन की कार्रवाई

मसूरी में हैकमन कंपाउंड की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि होटल स्वामी की ओर से आवासीय भवनों को कमर्शियल में दिखाकर निर्माण किया जा रहा है, जो गैरकानूनी है. फिलहाल, प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से चलाई जा रही जेसीबी को रुकवा दिया है. साथ ही दून व्यू की ओर लगे पर्दों को भी हटवा दिया है.

mussoorie construction works
mussoorie construction works

By

Published : Sep 23, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 9:51 PM IST

मसूरीः माल रोड पर हैकमन कंपाउंड की जमीन पर हो रहे निर्माण को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. ठेकेदार ने निर्माण कार्यां को छिपाने के लिए माल रोड पर पर्दे लगाए हैं. इतना ही नहीं दून व्यू को भी ढक दिया है. जिसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम से की है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद नायब तहसीलदार दिनेश रमोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और माल रोड पर लगे पर्दों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. साथ अनाधिकृत रूप से संचालित हो रही जेसीबी को भी तत्काल रोकने को कहा.

बताया जा रहा है कि हैकमन कंपाउंड के स्वामी की ओर से हैकमन के साथ वाली भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. मौके पर जेसीबी के माध्यम से मलबे को भी हटाने जा रहा है, लेकिन जेसीबी चलाने की अनुमति नहीं ली गई है. नायब तहसीलदार दिनेश रमोला ने कहा कि अगर होटल स्वामी और ठेकेदार की ओर से निर्देशों का पालन नहीं किया जाता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्माण की स्वीकृति को लेकर भी उच्च अधिकारियों की ओर से जांच की जा रही है. बता दें कि दून व्यू यानी जहां से देहरादून दिखाई देता हो, उसे ढकने की अनुमति नहीं है.

प्रशासन की कार्रवाई.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के एप्पल को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, आयोजित होगा सेब महोत्सव

शिकायतकर्ता राकेश अग्रवाल का कहना है कि होटल स्वामी की ओर से आवासीय भवनों को कमर्शियल में दिखाकर निर्माण किया जा रहा है, जो गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि जहां पर वर्तमान में निर्माण चल रहा है, वह आवासीय भवन था. ऐसे में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने किस आधार पर नक्शा पास किया गया है. इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके की ओर से सूचना अधिनियम के तहत संबधित विभागों से जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन अधिकारी जानकारी भी नहीं दे रहे हैं, इससे साफ होता है कि पूरे निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःपुलों के लोहे से बनेंगे दुकान और स्टॉल, निर्माण खंड टिहरी होगा पुनर्स्थापित

शिकायतकर्ता ने कहा कि निर्माण स्थल पर हरे भरे पेड़ों को भी काटने की साजिश की जा रही है. ऐसे में इसकी शिकायत उन्होंने ग्रीन ट्रिब्यूनल से भी की है. उन्होंने भवन स्वामी पर आरोप लगाया कि उन्हें बेवज झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है. साथ ही बताया कि माल रोड पर जहां पर कई दशकों से वो पटरी लगाकर काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, वहां से होटल स्वामी साजिश कर उन्हें हटाना चाहता है. पूर्व में उनके दुकान के नीचे का पुश्ता को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

Last Updated : Sep 23, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details