उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में तीसरे दिन भी अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, कार्रवाई पर व्यापारियों का विरोध जारी

पलटन बाजार में 173 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण को हटाने के बाद व्यापारियों का विरोध गुरुवार को भी जारी रहा. व्यापारियों ने जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात कर त्योहारी सीजन में पलटन बाजार जैसे मुख्य बाजारों में कुछ समय तक अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की.

Dehradun
तीसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण की कार्रवाई

By

Published : Oct 16, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 8:47 AM IST

देहरादून:शहर में तीसरे दिन भी अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रही. गुरुवार को प्रशासन की टीम ने करणपुर इलाके के डीएवी कॉलेज से लेकर डीएल रोड और ओल्ड सर्वे रोड जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. सुबह 11 बजे से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम डटी रही. अवैध रूप से सड़कों पर आने वाले दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही.

बीते दिन पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं पलटन बाजार में 173 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण को हटाने के बाद व्यापारियों का विरोध गुरुवार को भी जारी रहा. व्यापारियों ने जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात कर त्योहारी सीजन में पलटन बाजार जैसे मुख्य बाजारों में कुछ समय तक अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. हालांकि प्रशासन द्वारा इस मामले में अभी कोई साफ निर्णय नहीं लिया गया है.

ये भी पढ़ें:आप के प्रदेश अध्यक्ष को आयोग ने भेजा नोटिस, एसएस कलेर ने कहा- हम डरने वाले नहीं है

बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश अनुसार देहरादून शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई एक बार फिर से चल रही है. शुक्रवार यानी आज जिला प्रशासन की टीम किशन नगर कौलागढ़ राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में अतिक्रमण के अभियान को जारी रहेगा. इतना ही नहीं राजपुर रोड,दिलाराम चौक, प्रेमनगर चकराता रोड सहित तमाम शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Oct 16, 2020, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details