देहरादून:शहर में तीसरे दिन भी अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रही. गुरुवार को प्रशासन की टीम ने करणपुर इलाके के डीएवी कॉलेज से लेकर डीएल रोड और ओल्ड सर्वे रोड जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. सुबह 11 बजे से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम डटी रही. अवैध रूप से सड़कों पर आने वाले दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही.
बीते दिन पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं पलटन बाजार में 173 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण को हटाने के बाद व्यापारियों का विरोध गुरुवार को भी जारी रहा. व्यापारियों ने जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात कर त्योहारी सीजन में पलटन बाजार जैसे मुख्य बाजारों में कुछ समय तक अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. हालांकि प्रशासन द्वारा इस मामले में अभी कोई साफ निर्णय नहीं लिया गया है.