उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, 10 वाहनों के काटे चालान, तीन को सीज किया - देहरादून ताजा समाचार टुडे

अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन में सख्त रुख अपना लिया है. जिलाधिकारी (illegal mining in Dehradun) के आदेश पर देहरादून में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

illegal mining in Dehradun
अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jan 5, 2022, 10:17 PM IST

देहरादून: अवैध खनन को लेकर देहरादून जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश के आदेश पर जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान (illegal mining in Dehradun) चलाया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम ने 10 वाहनों को अवैध खनन (Administration action against illegal mining) के मामले में चालान किया और 3 वाहनों की सीज किया.

एसडीएम और मजिस्ट्रेट देहरादून मनीष कुमार ने 2 ट्रकों और एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने 8 वाहनों का चालान कर 2 लाख रुपए का अधिक का जुर्माना भी वसूला है. जबकि 3 वाहनों के कागजात न होने और खनन सामाग्री ले जाने पर सीज किया गया.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण को देख धामी सरकार ने बदला नाइट कर्फ्यू का समय, रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा प्रभावी

मजिस्ट्रेट देहरादून मनीष कुमार ने माल देवता के पास 2 ट्रकों अधिक मात्रा में खनन ले जाने के कारण चालान किया और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया. वहीं विकासनगर एसडीएम ने यमुना नदी के अवैद्य खनन ले जाते हुए तीन वाहनों को सीज किया. बता दें देहरादून जिलाधिकारी के साफ निर्देश दिए गए है कि अवैध खनन को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए, इसी तरह के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details