उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: अधिक दाम पर मास्क और सेनिटाइजर बेचने वालों की खैर नहीं, दर्ज होगा मुकदमा - मास्क व सेनिटाइजर

तय दाम से अधिक मूल्य पर मास्क व सेनिटाइजर बेचने पर ऋषिकेश बार एसोसिएशन केस दर्ज कराएगा. ऋषिकेश बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है.

Rishikesh Hindi News
Rishikesh Hindi News

By

Published : Mar 17, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:00 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस को देखते हुए देश में मास्क और सेनेटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाकर कालाबाजारी भी कर रहे हैं. अब तय मूल्य से अधिक पर सेनेटाइजर व मास्क बेचने वालों के खिलाफ ऋषिकेश बार एसोसिएशन मुकदमा दर्ज कराएगी.

अधिक दाम पर मास्क और सेनिटाइजर बेचने वालों की खैर नहीं.

ऋषिकेश बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते लोगों द्वारा अधिक से अधिक सेनेटाइजर एवं मास्क प्रयोग करने के लिए खरीदे जा रहे हैं. उनको शिकायत मिली है कि कई दुकानदार सेनेटाइजर एवं मास्क मूल्य से अधिक दाम में बेच रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया है कि शहर में किसी भी मेडिकल स्टोर या अन्य प्रतिष्ठानों में उचित मूल्य से अधिक दाम पर अगर मास्क व सेनेटाइजर बेचे जाते हैं तो बार एसोसिएशन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

रौतेला ने बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा कोर्ट परिसर में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निःशुल्क मास्क, सेनिटाइजर व दस्ताने वितरित किये जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details