उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कूड़ा निस्तारण की कार्य योजना नहीं बताने पर 50 अपार्टमेंट के खिलाफ हुई कार्रवाई - अपार्टमेंट और हाउसिंग सोसायटी

नगर निगम वार्डों में बने अपार्टमेंट और हाउसिंग सोसाइटी द्वारा कूड़ा निस्तारण की कार्य योजना प्रस्तुत न करने पर उनके खिलाफ नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए चालान की कार्रवाई की. जिसके अंतर्गत गीले कूड़े का निस्तारण न करने पर 50 हाउसिंग सोसायटी और अपार्टमेंट का 10-10 हजार का चालान किया गया है. वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि अगर नगर निगम को कार्य योजना नहीं बताई जाती है तो प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा.

नगर निगम:अपार्टमेंट के खिलाफ चालानी कार्रवाई
नगर निगम:अपार्टमेंट के खिलाफ चालानी कार्रवाई

By

Published : Mar 25, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 2:14 PM IST

कूड़ा निस्तारण की कार्य योजना नहीं बताई, अपार्टमेंट के खिलाफ कार्रवाई

देहरादून: शहर में कूड़े की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. देहरादून में दर्जनों ऐसे संस्थान और हाउसिंग सोसायटी है जो बल्क में कूड़ा जनरेट करते हैं. कूड़े के उचित प्रबंधन और निस्तारण के लिए एक महीना पहले नगर निगम ने हाउसिंग सोसायटी, अपार्टमेंट, होटल, सिनेमाघरों, कॉम्पलेक्स, मीट शॉप और सब्जी मंडी को 20 दिन के अंदर कूड़ा निस्तारण की कार्य योजना देने के लिए कहा था. योजना के अनुसार कूड़े के निस्तारण के निर्देश भी दिए गए थे.

इसके बाद भी कार्य योजना प्रस्तुत न करने पर नगर निगम की ओर से नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया गया है. इनमें मुख्य रूप से मैक्सवेल अपार्टमेंट, सहस्त्रधारा रोड, विन्डसर कोर्ट, आरबोरिया होम्स, हंसमुखी अपार्टमेंट, इंपीरियल हाइट्स मालसी, फुट हिल एवेन्यू मालसी, पुरुकुल रोड, गोल्डन मनोर मालसी और आरकेडिया हाइट्स मालसी आदि अपार्टमेंट शामिल हैं.

अपार्टमेंट को कार्य योजना जमा कराने के निर्देश:नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जो अपार्टमेंट हैं, उनको बल्क वेस्ट जनरेटर की कैटेगरी में डाला गया है. नगर निगम के द्वारा 20 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें सभी अपार्टमेंट को 20 दिन का समय दिया गया था कि अपने यहां सूखा और गीले कूड़े को विभाजित करते हुए 2016 के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट गाइड लाइन के नियम के अनुसार निस्तारण करेंगे. इसके लिए कार्य योजना नगर निगम में जमा कराने के लिए कहा गया था. कार्य योजना जमा कराने के बाद तत्काल उस पर कार्रवाई भी शुरू करनी थी. लेकिन अपार्टमेंट और हाउसिंग सोसायटी की तरफ से किसी भी तरह की कोई कार्य योजना नहीं बताई गई है.
यह भी पढ़ें:विकासनगर में सिंगल यूज प्लास्टिक बेच रही दुकानों पर छापा, काटा चालान

नगर निगम द्वारा की जाएगी कार्रवाई: इस क्रम में नगर निगम के द्वारा चालान काटने की कार्रवाई नोटिस के रूप में शुरू कर दी गई है. वर्तमान में अब तक 50 हाउसिंग सोसायटी का चालान कर दिया गया है. यह चालान की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अगर इसके बाद भी नगर निगम को हाउसिंग सोसायटी और अपार्टमेंट द्वारा कार्य योजना नहीं बताई जाती है, तो भविष्य में प्रतिदिन के अनुसार चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 25, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details