उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑपरेशन मर्यादा: गंगा किनारे हुड़दंग करने वाले सात पर्यटकों पर एक्शन - गंगा किनारे हुड़दंग कर रहे पर्यटक

ऑपरेशन मर्यादा के तहत उत्तराखंड पुलिस लगातार गंगा घाटों पर साफ सफाई और पवित्रता बनाए रखने के मकसद से काम कर रही है. खासकर मां गंगा की पवित्रता को ठेस पहुंचाने वालों पर पुलिस बेहद सख्त है. इसी कड़ी में गाजियाबाद, दिल्ली, देहरादून और रुद्रप्रयाग के सात पर्टयकों पर एक्शन लिया गया है. ये सभी गंगा घाट पर हुड़दंग मचाते हुए पकड़े गए थे.

uttarakhand police operation maryada
हुड़दंग करने वाले 7 पर्यटक गिरफ्तार.

By

Published : May 9, 2022, 2:37 PM IST

Updated : May 9, 2022, 2:46 PM IST

ऋषिकेश:मोक्षदायिनी मां गंगा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उत्तराखंड में डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिबंधित गंगा तटों और घाटों पर नहाना वर्जित है. गंगा किनारे मास, मदिरा के सेवन पर भी कड़ी रोक लगाई गई है. इस संबंध में पर्यटकों को भी सोशल मीडिया और सूचना पट्ट के माध्यम से लगातार आगाह भी किया जा रहा है लेकिन फिर भी पर्यटक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

दरअसल, इस बार लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने गाजियाबाद, दिल्ली, रुद्रप्रयाग और देहरादून के सात पर्यटकों को गंगा किनारे नशा करके हुड़दंग करने हुए गिरफ्तार किया है. लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस लगातार गश्त कर मां गंगा की पवित्रता को ठेस पहुंचाने वाले पर्यटकों की निगरानी कर रही है.
पढ़ें-ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा में गिरीं दो युवतियां, सेना के जवानों ने ऐसे बचाई जान

रविवार को गोवा बीच पर अलग-अलग राज्यों के सात पर्यटक नशे में गंगा किनारे हुड़दंग मचाते हुए पकड़े गए, जिनकी पहचान- अविनाश पुत्र सत्यवीर निवासी दिल्ली, अमित कुमार पुत्र गणेश निवासी देहरादून, विकास सिंह पुत्र रणवीर निवासी रुद्रप्रयाग, आशु शर्मा पुत्र अनिल कुमार निवासी गाजियाबाद, नरेश पुत्र राजेंद्र निवासी दिल्ली, मुकुल पुत्र अजय निवासी गाजियाबाद, पंकज पुत्र तरसेम निवासी दिल्ली के रूप में की गई है.

पुलिस ने सभी पर्यटकों को पहले फटकार लगाई, उसके बाद चालान काट जुर्माना वसूल किया. वहीं, सभी से भविष्य में इस प्रकार की हरकत नहीं करने का संकल्प भी दिलाया. यही नहीं, दूसरे पर्यटकों को भी मां गंगा की पवित्रता बनाए रखने के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई.

Last Updated : May 9, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details