उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर सख्ती, 19 दुकानदारों पर कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. इन नियमों का हर हाल में पालन करना है. लेकिन विकासनगर के 19 दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़े. इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

etv bharat
19 दुकानदारों को खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 18, 2020, 7:07 PM IST

विकासनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. इसी दौरान अनलॉक वन का दूसरा चरण भी चल रहा है. सरकार ने दुकानें खोलने की छूट के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के कुछ नियम भी बनाए हैं. विकासनगर पुलिस ने जब बाजार चौकी क्षेत्र में निरीक्षण किया तो 19 दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाए गए. इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

19 दुकानदारों पर कार्रवाई

गुरुवार को एसएसआई नरेश शर्मा अपनी टीम के साथ विकासनगर बाजार चौकी क्षेत्र में दौरे पर निकले. इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे 19 दुकानदारों का चालान किया. मुख्य बाजार क्षेत्र में बेतरतीब खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई. 15 वाहनों का भी चालान किया गया.

ये भी पढ़ें:मिठाई लेकर हरिद्वार से साहिया पहुंचा बोलेरो वाहन, सैंपल जांच के लिए भेजा

कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए बनायी गयी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details