उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Transfer Policy को लेकर कर्मचारी संगठनों से मांगे गए सुझाव, इस तरह से होगी तैयार - अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

New Transfer Policy of Uttarakhand को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में विभिन्न कर्मचारी और शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे. एसीएस राधा रतूड़ी ने सुगम और दुर्गम स्थलों को लेकर पुनरीक्षण करने के भी निर्देश दिए. ACS Radha Raturi

ACS Radha Raturi Held Meeting Regarding New Transfer Policy
उत्तराखंड में नई स्थानांतरण नीति

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 4:55 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में नई स्थानांतरण नीति को लेकर राज्य के कर्मचारी संगठनों से सुझाव लिए जा रहे हैं. इस कड़ी में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में विभिन्न कर्मचारी और शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. बैठक में राधा रतूड़ी ने कर्मचारियों की सुविधाओं और लोगों को बेहतर सेवाओं को देने के लिए नई स्थानांतरण नीति के लिए सुझाव मांगे.

एसीएस राधा रतूड़ी

बता दें कि उत्तराखंड में स्थानांतरण नीति को लेकर शासन ने कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं. इसी के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के तमाम कर्मचारी और शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में कार्मिक, न्याय और वित्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में स्पष्ट किया गया कि कर्मचारियों के हितों और आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए एक नई स्थानांतरण नीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःतिब्बती पुनर्वास नीति मामले में ACS ने विभागों से मांगी 7 दिन में रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

इसके लिए कर्मचारी संगठन अपने सुझाव देकर इस नई स्थानांतरण नीति को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं. बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में 15 से 20 साल पहले अति दुर्गम और दुर्गम की श्रेणी में आने वाले कई क्षेत्र अब सड़क मार्ग बनने के बाद सुगम स्थलों में तब्दील हो गए हैं. ऐसे में एक बार फिर इन क्षेत्रों को पुनरीक्षित किए जाने की जरूरत है.

वहीं, बैठक में कर्मचारियों को अपने सेवा काल के दौरान एक बार गृह जनपद में तैनाती, पदोन्नति और स्थानांतरण में काउंसलिंग कराने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी मिले हैं. फिलहाल, शासन की तरफ से कर्मचारी संगठनों को लिखित रूप से अपने सुझाव देने के लिए भी कहा गया है. दरअसल, उत्तराखंड में स्थानांतरण नीति में समय-समय पर बदलाव के प्रयास होते रहे हैं. स्थानांतरण नीति पारदर्शी होने के साथ कर्मचारियों के हितों वाली हो, इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details