देहरादूनःNH-74 भूमि मुआवजा घोटाला प्रकरण की जांच रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने कार्मिक विभाग को सौंप दी है. जिसके बाद मामले पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. काशीपुर NH-74 भूमि मुआवजा घोटाले में गठित की गई जांच तकरीबन ढाई साल बाद पूरी हो चुकी है.
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. कुमाऊं कमिश्नर के मुताबिक इस जांच रिपोर्ट में 7 पीसीएस अधिकारियों को दोषी माना गया था. शासन द्वारा नियुक्त किए गए जांच अधिकारी अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने अब इस जांच की रिपोर्ट को कार्मिक विभाग को सौंप दिया है.