देहरादून:11 अप्रैल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे में पूरा सरकारी अमला इन दिनों चुनाव के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है. आरटीओ इन दिनों चुनावी ड्यूटी के लिए वाहनों के अधिग्रहण में जुटा हुआ है. इस बार आरटीओ को कुल 1200 वाहनों की आवश्यकता है. जिसके लिए स्कूल बस, सिटी बस, टैक्सी और ट्रकों का अधिग्रहण किया जा रहा है.
1200 वाहनों का RTO ने किया अधिग्रहण, आदेश न मानने पर होगा मुकदमा दर्ज - वाहनों का अधिग्रहण
चुनावी ड्यूटी में लगे सभी वाहन 7 से 12 अप्रैल तक चुनावी ड्यूटी में रहेंगे. इस दौरान शासन की ओर से वाहन मालिकों को चुनावी ड्यूटी के लिए उन्हें भुगतान किया जाएगा. वहीं अगर कोई वाहन स्वामी अपने वाहन को चुनावी ड्यूटी में भेजने से बचने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
जानकारी देते हुए एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडे ने बताया कि चुनाव के सफल आयोजन के लिए 1200 वाहनों का अधिग्रहण हो चुका है. इसके तहत वाहन चालक का लाइसेंस और वाहन का परमिट आरटीओ कार्यालय में जमा कर दिया गया है. साथ ही सभी वाहन मालिकों को एक पत्र भी दिया गया है. जिसमें उन्हें डेट और स्थान की जानकारी दी गई है.
बता दें कि कि चुनावी ड्यूटी में लगे सभी वाहन 7 से 12 अप्रैल तक चुनावी ड्यूटी में रहेंगे. इस दौरान शासन की ओर से वाहन मालिकों को चुनावी ड्यूटी के लिए उन्हें भुगतान किया जाएगा. वहीं अगर कोई वाहन स्वामी अपने वाहन को चुनावी ड्यूटी में भेजने से बचने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही वाहन का परमिट और ड्राइवर का लाइसेंस भी आरटीओ विभाग द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा.