उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ मेले में सेना के जवान की हत्या करने वाला आरोपी पानीपत से गिरफ्तार, महाठग हरप्रीत भी पकड़ा गया

हरिद्वार कांवड़ मेले के दौरान जाट रेजीमेंट के जवान की लाठी डंडों से पीटकर हत्या करने का आरोपी सुमित गिरफ्तार कर लिया गया है. सुमित को एसटीएफ ने पानीपत से गिरफ्तार किया है. सुमित पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं एसटीएफ ने एक महाठग को भी पकड़ा है. महाठग हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

Accused of killing army jawan
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2022, 2:29 PM IST

देहरादून: भारतीय सेना में तैनात जवान की हत्या में शामिल कुख्यात इनामी अपराधी को एसटीएफ ने हरियाणा के पानीपत में छापा मारकर गिरफ्तार किया है. STF की गिरफ्त में आये अपराधी सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत पर 10 हजार रुपये का इनामी घोषित था. वहीं STF ने एक 15 हजार के इनामी ठग को अरेस्ट किया है. ये ठग उधमसिंह नगर के थाना केलाखेड़ा से वांटेड चल रहा था. एसटीएफ कुमायूं युनिट ने देर रात में थाना बाजपुर क्षेत्र से महाठग हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र राम सिंह को गिरप्तार किया गया है.

हरिद्वार कावंड़ में हुई थी सेना के जवान की हत्या:एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार पानीपत से गिरफ्तार कुख्यात इनामी अपराधी सुमित ने हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान सेना के जवान की निर्मम हत्या की थी. अभियुक्त सुमित पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. 25 जुलाई 2022 को डाक कांवड़ यात्रा के दौरान भारतीय सेना में तैनात जवान कार्तिक निवासी मुजफ्फरनगर (सिसौली) को लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था.

इस घटना के बाद बुरी तरह जख्मी सैनिक कार्तिक की अस्पताल में ले जाने के दौरान मौत हो गई थी. इस गंभीर घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसके सम्बन्ध में थाना रुड़की में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. लगातार फरार चल रहे अपराधी की पानीपत हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने देर रात्रि इलाके की घेराबंदी की. घेराबंदी के बाद वांटेड इनामी सुमित को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: आगे निकलने की होड़ में शिवभक्त बने 'हत्यारे', जाट रेजीमेंट के जवान को पीटने का VIDEO वायरल

गिरफ्तार अभियुक्त सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना, थाना समलखा, पानीपत, हरियाणा का रहने वाला है. वहीं ठग हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र राम सिंह, निवासी चकरपुर मुंडिया पिस्तौर देहात, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर का रहने वाला है. बता दें कि उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अब तक बीते 1 महीने में STF 13 इनामी वांटेड अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details