उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुपये के बदले लेने गए थे डॉलर, बैग खोलते ही उड़ गए होश

देहराजून में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शातिरों ने बड़ी ही चालाकी से एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये के बदले डॉलर देने के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया था.

डॉलर की ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार.

By

Published : Jul 25, 2019, 6:54 PM IST

देहरादून: गुरुवार को डॉलर के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है. दो शातिर बड़े ही चालाकी से बैग में रुमाल के नीचे अखबार की गड्डी रखकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देते थे. हालांकि पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कैनाल रोड पर बृजमोहन नामक व्यक्ति को कुछ आरोपियों ने रुपये के बदले डॉलर देने के लालच से वहां बुलाया. आरोपियों ने बृजमोहन से 2 लाख रुपये की ठगी करने का प्रयास किया था. बृजमोहन आरोपियों के झांसे में आ गया और लालच में आकर बृजमोहन ने आरोपियों को तीन हजार रुपए दे दिए. जब बृजमोहन ने आरोपियों द्वारा दिए गए बैग को खोलकर देखा तो उसमें 20 रुपये का नोट सबसे ऊपर रखा हुआ था. बैग में 20 रुपये के नोट के नीचे अखबार को बंडल बनाकर एक रुमाल में बांधकर रखा गया था. बृजमोहन जब तक कुछ समझ पाता तब तक आरोपी 3 हजार रुपए की ठगी कर मौके से फरार हो गए.

डॉलर की ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार.

थाना कोतवाली नगर पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर ठगी के आरोप में दो आरोपियों को नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. पुलिस गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

मामले में सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि पहले की तरह बुधवार को भी इन शातिरों ने डॉलर के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया था. इस आधार पर तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस फरार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details