देहरादून: गुरुवार को डॉलर के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है. दो शातिर बड़े ही चालाकी से बैग में रुमाल के नीचे अखबार की गड्डी रखकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देते थे. हालांकि पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कैनाल रोड पर बृजमोहन नामक व्यक्ति को कुछ आरोपियों ने रुपये के बदले डॉलर देने के लालच से वहां बुलाया. आरोपियों ने बृजमोहन से 2 लाख रुपये की ठगी करने का प्रयास किया था. बृजमोहन आरोपियों के झांसे में आ गया और लालच में आकर बृजमोहन ने आरोपियों को तीन हजार रुपए दे दिए. जब बृजमोहन ने आरोपियों द्वारा दिए गए बैग को खोलकर देखा तो उसमें 20 रुपये का नोट सबसे ऊपर रखा हुआ था. बैग में 20 रुपये के नोट के नीचे अखबार को बंडल बनाकर एक रुमाल में बांधकर रखा गया था. बृजमोहन जब तक कुछ समझ पाता तब तक आरोपी 3 हजार रुपए की ठगी कर मौके से फरार हो गए.