देहरादून: देश में हर साल सड़क हादसों की वजह से हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं. सड़क हादसों को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी ने ताजा रिपोर्ट जारी (NCRB report 2021) की है, जिसमें साल 2021 में देशभर में कुल 4.22 लाख सड़क हादसे हुए थे. इनमें इनमें 1.73 लाख लोगों ने जान गंवा (NCRB report 2021 on road accident) दी. उत्तराखंड की बात करे तो प्रदेश में साल 2021 में 824 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए (824 people died in road accident) हैं.
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार (Uttarakhand NCRB report) उत्तराखंड में साल 2021 में कुल 1405 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 824 की मौत हुई हैं. सबसे ज्यादा मौत दो पहिया वाहन सवारों की हुई है. दो पहिया वाहन की वजह से हुए सड़क हादसों में उत्तराखंड के अंदर 548 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं. साल 2021 में सबसे ज्यादा सड़क हादसे मार्च महीने में 149 हुए है. वहीं सबसे कम सड़क दुर्घटना मई में 60 दर्ज की गई है.
पढ़ें-NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, उत्तराखंड में हर दिन रेप की शिकार हो रहीं महिलाएं