उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सली हमला: ABVP ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - मसूरी एबीवीपी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

मसूरी के झूलाघर शहीद स्थल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों ने बड़ी संख्या में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही वीर जवानों के लिए नारे लगाए.

शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि
शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 7, 2021, 10:48 PM IST

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद स्थल पर बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सरकार को बड़े कदम उठाने चाहिए.

ABVP ने शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी

मसूरी के झूलाघर शहीद स्थल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों ने बड़ी संख्या में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही वीर जवानों के लिए नारे लगाए. इस अवसर पर एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य पडियार ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें:जंगलों में लगी आग को लेकर पर्यावरणविद् अनिल जोशी पीएम को लिखेंगे पत्र

एबीवीपी के नगर सगंठन मंत्री कैलाश बिष्ट ने कहा कि नक्सलियों के सफाए के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने चाहिए. साथ ही लापता जवान का तत्काल पता लगाकर, उसे सकुशल वापस लाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details