मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद स्थल पर बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सरकार को बड़े कदम उठाने चाहिए.
मसूरी के झूलाघर शहीद स्थल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों ने बड़ी संख्या में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही वीर जवानों के लिए नारे लगाए. इस अवसर पर एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य पडियार ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.