उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

28 नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, किसानों का इतना करोड़ बकाया - डोईवाला किसानों की समस्या समाचार

28 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है. किसान शुगर मिल चलने से पहले अपने गन्ने के बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं.

किसान शुगर मिल चलने से पहले अपने गन्ने के बकाया भुगतान की मांग कर रहे.

By

Published : Nov 23, 2019, 3:18 PM IST

डोइवाला :डोइवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र की तिथि घोषित हो गई है. 28 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है. लेकिन डोइवाला शुगर मिल पर किसानों का लगभग 10 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है. किसान शुगर मिल चलने से पहले अपने गन्ने के भुगतान की मांग कर रहे हैं .

किसान शुगर मिल चलने से पहले अपने गन्ने के बकाया भुगतान की मांग कर रहे.

किसानों का कहना है कि वे पूरे साल गन्ने की फसल को तैयार करके शुगर मिल में भेजता है. लेकिन जब पैसे की बात आती है तो किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. किसानों का कहना है कि भुगतान न मिलने से उन्हें आर्थिक संकटों से जूझना पड़ता है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर सभी खर्चे गन्ने के भुगतान होने के बाद ही पूरे करने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें-गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग तेज, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बाद PM को सौपेंगे ज्ञापन

शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत का कहना है कि किसानों के 10 करोड़ की देनदारी है, जिसमें साढ़े चार करोड़ रुपया सरकार से सब्सिडी मिलेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा. बता दें कि 28 नवंबर को गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री यशपाल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details