डोइवाला :डोइवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र की तिथि घोषित हो गई है. 28 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है. लेकिन डोइवाला शुगर मिल पर किसानों का लगभग 10 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है. किसान शुगर मिल चलने से पहले अपने गन्ने के भुगतान की मांग कर रहे हैं .
किसानों का कहना है कि वे पूरे साल गन्ने की फसल को तैयार करके शुगर मिल में भेजता है. लेकिन जब पैसे की बात आती है तो किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. किसानों का कहना है कि भुगतान न मिलने से उन्हें आर्थिक संकटों से जूझना पड़ता है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर सभी खर्चे गन्ने के भुगतान होने के बाद ही पूरे करने पड़ते हैं.