देहरादूनःअभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के आवास पर हुई करोड़ों की लूटकांड मामले के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस रिमांड की तैयारी कर ली है. गुरुवार को थाना राजपुर पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ 5 दिन की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी जिसको कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया है. अब जेल से छह अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के दौरान अदालत पुलिस को रिमांड की तिथि तय करेगी. जिसके बाद गिरोह के सदस्यों से आगे की जरूरी जानकारी जुटाई जाएगी.
इस मामले में थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क और अन्य बड़ी घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. इस संबंध में कोर्ट में पुलिस रिमांड की अर्जी दाखिल की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया है.