उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिमन्यु एकेडमी लूटकांडः आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस,कोर्ट ने दी मंजूरी - अभिमन्यु एकेडमी के संचालक के आवास पर लूटपाट

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर में लूटपाट करने वाले आरोपियों की पुलिस रिमांड की कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. पुलिस अब गिरोह के सदस्यों से आगे की जरूरी जानकारी जुटाएगी.

अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड

By

Published : Oct 4, 2019, 9:31 AM IST

देहरादूनःअभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के आवास पर हुई करोड़ों की लूटकांड मामले के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस रिमांड की तैयारी कर ली है. गुरुवार को थाना राजपुर पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ 5 दिन की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी जिसको कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया है. अब जेल से छह अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के दौरान अदालत पुलिस को रिमांड की तिथि तय करेगी. जिसके बाद गिरोह के सदस्यों से आगे की जरूरी जानकारी जुटाई जाएगी.

इस मामले में थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क और अन्य बड़ी घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. इस संबंध में कोर्ट में पुलिस रिमांड की अर्जी दाखिल की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया है.

ऐसे में कोर्ट से रिमांड की तिथि मिलने के बाद पुलिस इस बात की जांच पड़ताल करेगी कि गिरोह द्वारा देहरादून में इससे पहले कौन सी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया.
राजपुर एसओ के मुताबिक पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह पूरे नेटवर्क का पता लगाएगी.

यह भी पढ़ेंः विपक्ष में खोला मोर्चा, कहा- डेंगू की रोकधाम में नाकाम सरकार

आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी जानकारी जुटाई जाएगी. इसके अलावा अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर हुई डकैती के संबंध में अन्य जानकारियां जुटाकर लूट के सामान की रिकवरी की जानकारी भी ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details