उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP Protest: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरी आप, बीजेपी को घेरा - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आग उत्तराखंड तक पहुंच गई है. उत्तराखंड में भी जगह-जगह मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका जा रहा है. उत्तराखंड देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में आप कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी कार्यालयों का घेराव भी किया.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

By

Published : Feb 27, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 3:40 PM IST

देहरादून/नैनीताल/हरिद्वार: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने गिरफ्तार किया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भी आप ने सीबीआई और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

देहरादून में बीजेपी कार्यालय पर किया कूच: सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश मुख्यलाय देहरादून की ओर कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर बीच रास्ते में ही रोक लिया. इससे नाराज आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार को दमनकारी सरकार बताया.
पढ़ें-Manish Sisodia Arrest: CBI ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में किया पेश, 5 दिन की मांगी रिमांड

आप नेता डॉक्टर आर पी रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था से भयभीत हो गए हैं. उन्हें इस बात का भय सताने लगा है कि आने वाले चुनाव में अब केवल अरविंद केजरीवाल का ही उनसे मुकाबला होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि न तो मनीष सिसोदिया का नाम चार्जशीट में है और न ही वो अपराध की श्रेणी में आ रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा.
पढ़ें-Trivendra Interview: मेरे राज में नहीं हुआ कोई भर्ती घोटाला, धामी मेरे छोटे भाई नहीं सबके सीएम हैं

बीजेपी की प्रतिक्रिया: वहीं, इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि पंजाब और दिल्ली में आप की सरकार होने के बावजूद उनके विधायक और मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी बौखलाहट और अपनी चोरी को छुपाने के लिए आप कार्यकर्ता धरने प्रदर्शन पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप का भ्रष्टाचार उजागर हो गया है.

हल्द्वानी में भी सड़कों पर उतरे आप कार्यकर्ता: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ हल्द्वानी में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव समित टिकू ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैये से काम कर रही है. लंबे समय से सीबीआई और ईडी अपने-अपने तरीकों से मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी कर रही थी, लेकिन उन्हें कोई तथ्य नहीं मिला और अंत में तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई.

रामनगर में भी आग बबूला हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता: हल्द्वानी के साथ-साथ रामनगर में भी मनीष सिसोदिया की गिरप्तारी को लेकर आप कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखने को मिला. उत्तराखंड में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने भवानीगंज शहीद भगत सिंह चौक पर पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया.
पढ़ें-Swachh Sujal Shakti Samman: उत्कृष्ट कार्य के लिए दो महिला सरपंचों को मिलेगा सम्मान, सीएम ने दी बधाई

शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी को मिटाना चाहते हैं. आज केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मिटाने का काम किया है, जिसे भाजपा के लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के खिलाफ फर्जी व झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनता को सबक लेना चाहिए कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं अन्यथा एक बार फिर देश में तानाशाहों का राज होगा. उन्होंने मनीष सिसोदिया को शीघ्र बिना शर्त रिहा करने की मांग की है.
पढ़ें-Swachh Sujal Shakti Samman: उत्कृष्ट कार्य के लिए दो महिला सरपंचों को मिलेगा सम्मान, सीएम ने दी बधाई

हरिद्वार में भी बरसी आप: हरिद्वार की सड़कों पर भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखने को मिला. हरिद्वार में आप कार्यकर्ता सतीकुंड पर एकत्र हुए और उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी कार्यालय की तरफ कूच किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें बीच में ही रोक लिया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जल्द ही नहीं छोड़ा गया तो आप का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Last Updated : Feb 27, 2023, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details