देहरादून: पूरे देश में डीजल- पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसे लेकर लगातार विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहा हैं. वहीं, अन्य दल भी इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं. इस क्रम में आप कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही तेल के दाम कम नहीं करती है तो वो सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे.
देश में पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम की बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते तेल की कीमतों खिलाफ जहां कांग्रेस ने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है तो वहीं, अन्य दल भी इसके विरोध में उतर आए हैं. शनिवार को आप कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है. जिससे आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें भी महंगी होती जा रही है.