उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर AAP का प्रदेशव्यापी हल्लाबोल, 'चार्जशीट' जारी करेंगे कोठियाल - राज्य स्थापना दिवस पर AAP का प्रदेशव्यापी हल्लाबोल

बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर 9 नवंबर को आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

AAP protest
AAP protest

By

Published : Nov 8, 2021, 7:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 9 नवंबर को आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. आप का कहना है कि 21 सालों के बाद भी प्रदेश में बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ सुविधाओं और शिक्षा की व्यवस्था चौपट है. इन्हीं मुद्दों को लेकर आप 9 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करेगी.

आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि 21 सालों में दोनों राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की दुर्दशा की है, जिस कारण प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया है. दोनों ही दलों को उत्तराखंड की जनता ने बारी-बारी से मौका दिया. लेकिन दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता के साथ छल किया. यही कारण है कि दोनों दल सत्ता में होने के बावजूद उत्तराखंड के विकास को लेकर और यहां की बेहतरी को लेकर कोई नीति नहीं बना पाए, जिस कारण उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा में भी प्रदेश की काफी खराब है.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस: ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस

उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 21वें स्थापना दिवस पर सूबे की 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान जनता के 21 सवालों को लेकर सरकार से सवाल पूछा जाएगा. वहीं आप के सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल मसूरी में शहीद स्मारक स्थल पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान वह बीते 21 सालों में दोनों ही राजनीतिक दलों की गैर जिम्मेदारी को लेकर एक चार्जशीट भी जारी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details