देहरादूनः हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े (Covid Testing Scam) की जांच को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं. आप नेता अजय कोठियाल ने कोरोना टेस्टिंग घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया कि कुंभ मेले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से पूरे उत्तराखंड में कोरोना को फैलने में मदद मिली.
बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में शासन ने तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके त्यागी को निलंबित कर दिया है, लेकिन आम आदमी पार्टी इस जांच से संतुष्ट नहीं है. आप नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ेंःKumbh Fake Covid Test : उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गिरी गाज
आप नेता अजय कोठियाल का कहना है कि यह ना देखा जाए कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है, बल्कि यह देखा जाए कि यह घोटाला कहां पर हुआ. हरिद्वार देश और दुनिया में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां लोग धार्मिक भावना की वजह से आते हैं, लेकिन कुंभ में हुए इस घोटाले की वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ मेले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से पूरे उत्तराखंड में कोरोना फैला.
उन्होंने कहा कि कुंभ में इतना बड़ा घोटाला हो गया है, भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए. इसके लिए जिन्होंने घोटाले को अंजाम दिया, उनका सामने आना जरूरी है. मात्र दो स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मामले में संलिप्त बाकी आरोपियों को छिपा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःKumbh Fake Covid Test: CDO ने 2400 पन्नों की जांच रिपोर्ट DM को सौंपी
गौर हो कि प्रदेश में हरिद्वार महाकुंभ 2021 के दौरान कोविड-19 की फर्जी कोविड टेस्टिंग का मामला देशभर में सुर्खियों में रहा. इस दौरान राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए. आम लोगों की जिंदगी के साथ किए गए खिलवाड़ पर भी सरकार को कई सवालों का सामना करना पड़ा. इस मामले में राज्य सरकार ने हरिद्वार जिला स्तर पर जांच कमेटी गठित कर इसकी जांच करवाई.