उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : May 14, 2022, 10:07 AM IST

Updated : May 14, 2022, 10:34 AM IST

ETV Bharat / state

सड़क पर स्वास्तिक चिन्ह बनाने पर बिफरी AAP, मेयर गामा से माफी मंगवाने पर अड़ी, जानिए पूरा मामला

देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बॉब कट मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर पूजा की. जिस पर आप नेताओं का कहना है कि मेयर सुनील उनियाल गामा की ओर से सड़क पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. इसलिए महापौर को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए.

swastika sign on road
सड़क पर स्वास्तिक चिन्ह

देहरादूनः मेयर सुनील उनियाल गामा की ओर से स्वास्तिक (Swastika) के निशान पर गाड़ी चलाने पर आम आदमी पार्टी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. आप नेता उमा सिसोदिया का आरोप है मेयर गामा ने सड़क पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाने के बाद पूजा की और बॉब कट मशीन की शुरुआत की, लेकिन स्वास्तिक के चिन्ह के ऊपर से ही मेयर और नगर निगम की गाड़ियां दौड़ने लगी, जो हिंदुओं की आस्था पर एक गहरी चोट है.

दरअसल, आप कार्यकर्ताओं ने देहरादून में नगर निगम की सफाई व्यवस्था के कार्यों पर भी सवाल उठाए हैं. आप नेता उमा सिसोदिया (AAP leader Uma Sisodia) ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले स्वास्तिक का निशान बनाकर की पूजा की जाती है, लेकिन मेयर गामा की ओर से स्वास्तिक के चिन्ह के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर ले जाना बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने मेयर गामा से मामले में माफी मांगने को कहा है.

ये भी पढ़ेंःस्वच्छता सर्वेक्षण 2022: फीडबैक में देहरादून फिसड्डी, रुद्रपुर की हालत सबसे खराब

इधर, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र आनंद ने सहस्त्रधारा रोड पर मेयर सुनील उनियाल गामा (Mayor Sunil Uniyal Gama) की ओर से सड़क पर स्वास्तिक बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार सड़क पर स्वास्तिक का निशान बनाया जाना हिंदू धर्म का अपमान है. इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है.

उन्होंने बताया कि आज क्षेत्र के लोगों की ओर से उनसे संपर्क साधा गया और सड़क पर कूड़े के ढेर के पास स्वास्तिक निशान बनी होने की बात कही गई. जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मेयर सुनील उनियाल गामा एक बॉब कट मशीन (bob cut machine) यानी कूड़ा हटाने या सफाई करने वाली मशीन के उद्घाटन पर पहुंचे थे और उन्होंने सड़क पर स्वास्तिक बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

Last Updated : May 14, 2022, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details