देहरादून: आम आदमी पार्टी ने आज 8 विधानसभा प्रभारियों की एक और सूची जारी की है. इसके साथ ही आप ने अब तक 63 विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर चुका है. आप के सह प्रभारी राजीव चौधरी ने सूची जारी करते हुए कहा कि जल्द ही बचे हुए विधानसभा प्रभारियों की भी नियुक्ति की जाएगी.
राजीव चौधरी ने बताया कि दयाल सिंह बिष्ट को कर्णप्रयाग, केएन डोभाल को रुद्रप्रयाग, पुष्पा रावत को नरेंद्र नगर, सागर भंडारी को प्रताप नगर, संजय सैनी को हरिद्वार, नरेश प्रिंस को रुड़की, जबकि लक्सर से डॉ. यूसुफ और पिथौरागढ़ से डॉ. ललित को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य की चेतावनी, टिकट के लिए BJP में भी जाने को तैयार
वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अब तक 51 प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है. राजीव चौधरी ने बताया कि आप अपने प्रभारियों और प्रत्याशियों को जनता के बीच जाने का पूरा मौका देना चाहती है. इसलिए आप ने सबसे पहले अपने प्रभारी और प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
बता दें कि 2022 का चुनाव जीतने की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी 19 प्रत्याशियों की भी सूची जल्द जारी करने जा रही है. आप का कहना है कि अबकी बार जनता 14 फरवरी को झाड़ू लगाकर उत्तराखंड में आप की सरकार बनाएगी.