देहरादून:कोरोनाकाल में चारधाम यात्रा बंद होने से इसका असर स्थानीय व्यवसायियों की आर्थिकी पर पड़ा है. जिनका कारोबार चारधाम यात्रा पर ही निर्भर रहता है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा हो सकती है, तो फिर चारधाम यात्रा क्यों नहीं हो सकती है?
आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि बंद पड़ी चारधाम यात्रा ने प्रदेश की आर्थिकी को बुरी तरह से तोड़ दिया है. क्योंकि इस यात्रा से हजारों लोगों का रोजगार चलता है, जिसका अनुमानित कारोबार करीब 12 हजार करोड़ रुपये है, किंतु यात्रा बंद होने से इस पर रहने वाले लोगों को भारी आर्थिक का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला:उन्होंने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला करते हुए कहा कि जब बीजेपी पूरे प्रदेश में धूमधाम से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल सकती है, तो अभी तक चारधाम यात्रा पर कोई फैसला क्यों नहीं लिया गया है? आम आदमी पार्टी ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कोविड को देखते हुए चारधाम यात्रा सरकार ने बंद की हुई है, तो फिर जन आशीर्वाद यात्रा पर भी क्यों नहीं प्रतिबंध लगाया गया.
चारधाम यात्रा अर्थव्यवस्था की रीढ़: नवीन पिरशाली का कहना है कि उत्तराखंड में चारों धामों की यात्रा अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. इससे प्रदेश की कुल जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 25% से अधिक है. इसमें सबसे बड़ा योगदान चारधाम यात्रा का है, इस यात्रा से 6 जिलों की आर्थिकी निर्भर करती है. इसके बावजूद सरकार चारधाम यात्रा खोले जाने को लेकर गंभीर नहीं है.
पढ़ें-उत्तराखंड परिवहन निगम की 'आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया', कैसे दौड़े रोडवेज का पहिया
देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग:आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को धर्म विरोधी बताते हुए निशाना साधा है. आप का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू नहीं की और देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं किया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी.
दरअसल, चारधाम यात्रा बंद होने से इस क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों कारोबार प्रभावित हो रहे हैं, इसमें होटल, लॉज, दुकानें, बस, टैक्सी चालक, टूर एंड ट्रैवल्स से जुड़े कारोबारी, डंडी-कंडी वाले, फोटोग्राफर और स्थानीय गाइड जैसे तमाम लोग शामिल हैं. इसके अलावा इस यात्रा पर पंडा समाज भी निर्भर है. यात्रा शुरू ना होने से सीधे-सीधे इसका असर इन तमाम लोगों पर पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सिर्फ अपनी जन आशीर्वाद यात्राओं में मशगूल है.