उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग - आप नेता रविंद्र जुगरान

आम आदमी पार्टी ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है.

आम आदमी पार्टी ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट घोटाले पर की उच्चस्तरीय जांच की मांग
आम आदमी पार्टी ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट घोटाले पर की उच्चस्तरीय जांच की मांग

By

Published : Jun 15, 2021, 8:58 AM IST

देहरादून: आजकल देश की राजनीति में राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीद का मसला विवादों में है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के ऊपर जमीन की खरीदारी के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इस आरोप पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है.

धर्मपुर में आप के नेता रविंद्र जुगरान ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि इतना बड़ा घोटाला करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में राम के नाम पर बने ट्रस्ट में घोटाले ने ना केवल देश बल्कि विदेशों में भारत की साख को नुकसान पहुंचाया है.

आम आदमी पार्टी ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट घोटाले पर की उच्चस्तरीय जांच की मांग

पढ़ें:प्रदेश में 17 दारोगाओं के तबादले, यहां पढ़ें लिस्ट

आम आदमी पार्टी के नेता का कहना है कि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने दो करोड़ की जमीन को चंद मिनटों बाद 18.5 करोड़ में खरीद कर बड़ा घोटाला किया है. इसका खुलासा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने स्वयं किया है.

उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर जमीन मामले में सरकार उच्च स्तरीय जांच कराये, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details