उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के युवाओं को क्षेत्रीय भाषा एवं बोलियों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा ये ऐप - aap for garhwali language

प्रदेश की बोली उसकी भाषा से युवाओं को जोड़ने के लिए मोबाईल ऐप 'आखर' शब्दकोष को तैयार गया है, जिसका हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया है. क्षेत्रीय भाषाओं को सीखने के इच्छुक युवाओं व इन भाषाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए बनाया गया है.

aap for regional language
लोगों को क्षेत्रीय बोलियों से जोड़ेगा 'आखर' ऐप.

By

Published : Sep 18, 2020, 8:31 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की तीन मुख्य बोलियों को लेकर तैयार किये गए मोबाइल ऐप को एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है. प्रदेश के युवाओं को गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी भाषा बोलियों से जोड़ने का ये एप्प एक बढ़िया माध्यम बन सकता है. हाल ही में सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने इस ऐप को लॉन्च किया है, जिसका युवा आसानी से ले सकते हैं.

संस्कृति, रीति रिवाजों को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का इससे जुड़ना बेहद जरूरी है जबकि, किसी भी देश प्रदेश की संस्कृति उसकी बोली उसकी भाषा से जुड़ी होती है. ऐसे भी अपनी बोलियों और भाषाओं को जानना भी काफी अहम हो जाता है. इसी को समझते हुए उत्तराखंड में गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी भाषाएं अब मोबाइल ऐप में शब्दकोश के जरिए समाहित की गई हैं. कर्नल (रिटा.) डॉ. डीपी डिमरी एवं उनके सहयोगियों ने उत्तराखंड की तीन क्षेत्रीय भाषाओं गढ़वाली, कुमांऊनी और जौनसारी पर बनाए गए मोबाइल ऐप 'आखर' शब्दकोष को तैयार गया है, जिसका हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया है.

यह भी पढ़ें-इस बार भव्य नहीं होगा महाकुंभ का आयोजन, सरकारी पास वाले ही करेंगे गंगा स्नान

डॉ. डीपी डिमरी ने कहा कि यह प्रयास क्षेत्रीय भाषाओं को सीखने के इच्छुक युवाओं व इन भाषाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की क्षेत्रीय भाषाओं पर कई विस्तृत शब्दकोष उपलब्ध हैं. लेकिन आवश्यकता पड़ने पर उनका शीघ्र उपलब्ध हो पाना कठिन होता है. इसलिए लघु रूप में डिजिटल शब्दकोष उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. डॉ. डिमरी ने बताया कि इस शब्दकोष को बनाने में उनकी टीम के सदस्यों अरूण लखेड़ा, पूरन कांडपाल, नूतन पोखरियाल, उर्मिला सिंह एवं रेखा डिमरी का सहयोग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details