ऋषिकेश: तपोवन के पास नीम बीच पर दिल्ली से आया एक युवक गंगा में डूब गया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची और एसडीआरएफ को बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका.
तपोवन के पास नीम बीच पर नहाते वक्त एक युवक गंगा में डूब गया. युवक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार युवक पहाड़गंज दिल्ली से ऋषिकेश आया था. वह ऋषिकेश में एक कैफे में अपना बैग रखकर चला गया था. युवक के डूबने के बाद कैफे संचालक ने बैग को पुलिस के हवाले किया है, जिसमें से उसका आधार कार्ड था. जिसकी वजह से उसकी पहचान हो सकी.