उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में नहाते वक्त दिल्ली का युवक डूबा, तलाश जारी - rishikesh news

दिल्ली से आया संदीप कुमार नामक युवक तपोवन के पास नीम बीच पर स्नान करते वक्त गंगा में डूब गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला.

rishikesh
युवक गंगा में नहाते वक्त डूबा

By

Published : Oct 11, 2020, 9:00 PM IST

ऋषिकेश: तपोवन के पास नीम बीच पर दिल्ली से आया एक युवक गंगा में डूब गया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची और एसडीआरएफ को बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका.

तपोवन के पास नीम बीच पर नहाते वक्त एक युवक गंगा में डूब गया. युवक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार युवक पहाड़गंज दिल्ली से ऋषिकेश आया था. वह ऋषिकेश में एक कैफे में अपना बैग रखकर चला गया था. युवक के डूबने के बाद कैफे संचालक ने बैग को पुलिस के हवाले किया है, जिसमें से उसका आधार कार्ड था. जिसकी वजह से उसकी पहचान हो सकी.

गंगा में नहाते वक्त दिल्ली का युवक डूबा.

ये भी पढ़ें:AAP प्रदेश अध्यक्ष ने किया गंगा स्नान, कई लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

युवक का नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है. संदीप दिल्ली के पहाड़गंज का रहने वाला है. अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम ने आज रेस्क्यू बन्द कर दिया. कल एक बार फिर से गंगा में गोताखोरों का जरिये रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details