ऋषिकेश:मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मजयाड़ी में बीते रोज दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहले एक युवती ने आत्महत्या की जिसके कुछ देर बाद एक युवक ने भी खुदकुशी कर ली. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
चौकी शिवपुरी पर सूचना मिली कि ग्राम मजयाड़ी में पूजा (21) पुत्री स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह ने फांसी लगा ली. सूचना पर उप निरीक्षक नीरज रावत को पुलिस टीम के साथ मजीयाड़ी के लिए रवाना किया गया. उप निरीक्षक ने बताया कि मजीयाड़ी में पूजा नाम की लड़की ने कमरे में फांसी लगा ली.आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी मिली की पूजा की कल शादी होनी थी शव के आसपास कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऋषिकेश: मजयाड़ी गांव में एक युवक और युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी राजस्व पुलिस - ऋषिकेश आत्महत्या समाचार
ऋषिकेश के मजयाड़ी गांव में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. जिसकी कुछ देर के बाद ही युवक की मौत की खबर सामने आई. फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-ऋषिकेश में कोरोना के तीन नए केस आए सामने
उन्होंने बताया कि मजीयाड़ी गांव में मृतका का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में ही गांव से सूचना मिली कि मजीयाड़ी गांव के ही गजेंद्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह (17) ने भी अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर उप निरीक्षक नीरज रावत वापस घटनास्थल पर पहुंचे. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला पाया है.