उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाय रे किस्मत! लोन लेकर बकरियां पाली और खा गया गुलदार, कर्ज चुकाना हुआ मुश्किल - यमकेश्वर में गुलदार ने बकरियां खाई

यमकेश्वर विधानसभा के डूंगा गांव के बलदेव बडोला ने बैंक से एक लाख का लोन लेकर 8 बकरियां खरीदी थी. जिसमें से 7 बकरियों को गुलदार निवाला बना चुका है. अब बलदेव को लोन चुकाना मश्किल हो गया है.

goats
बकरियां

By

Published : Sep 30, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:44 PM IST

ऋषिकेशःकहते हैं ना जब किस्मत का साथ न हो तो मेहनत पर पानी फिर सकता है, ऐसा ही कुछ डूंगा गांव के बलदेव के साथ हुआ है. जहां आजीविका चलाने के लिए बलदेव ने बैंक से लोन लेकर बकरियां तो पाली, लेकिन गुलदार ने बकरियों को निवाला बना लिया है. वहीं, अब पीड़ित बलदेव के सामने लोन चुकाने की समस्या खड़ी हो गई है. साथ ही मुआवजे के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.

मुआवजे के लिए भटक रहा पीड़ित.

दरअसल, यमकेश्वर विधानसभा के डूंगा गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. आए दिन गुलदार ग्रामीणों के मवेशियों को निवाला बना रहा है. ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार वन विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मामले को गंभीर नहीं है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा रहा है.

ये भी पढ़ेंःरामनगर में नजर आया दुर्लभ प्रजाति का जीव, खतरनाक शिकारियों में है शुमार

ताजा मामला गांव में रहने वाले ग्राम प्रहरी बलदेव बडोला का है. उन्होंने बैंक से एक लाख का लोन लेकर 8 बकरियां खरीदी थी. जिसमें से सात बकरियों को गुलदार निवाला बना चुका है. पीड़ित का आरोप है कि वन विभाग अब बकरियों का मुआवजा तक नहीं दे रहा है. ऐसे में बलदेव के सामने बैंक का लोन चुकाने की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं, पीड़ित और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और बकरियों के मुआवजा देने की मांग की है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details