ऋषिकेश: सरकारी सिस्टम और सरकार आमजन की सुरक्षा को लेकर कितनी लापरवाह है, इसकी बानगी ऋषिकेश में देखने को मिली. मामला धर्मनगरी के गोविंदनगर का है, जहां प्रभु नामक का व्यक्ति असहाय हालत में एक ट्रांसफार्मर के नीचे रहने को मजबूर है. 15 नवंबर को करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया, लेकिन प्रशासन और सीएम हेल्पलाइन पर मदद मांगने के बावजूद भी कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उसकी मदद को आगे नहीं आया. इतना ही नहीं, जब स्थानीय लोग उसे ऋषिकेश सरकारी अस्पताल ले गए तो पीड़ित व्यक्ति को इलाज की जगह, सिर्फ रेफर करने के नाम पर अस्पतालों का चक्कर कटवाया गया. लेकिन इसके बावजूद भी उसका इलाज नहीं हो पाया. असहाय व्यक्ति को लेकर शिकायत सीएम हेल्पलाइन से की गई, तो वहां से भी झूठा भरोसा दिया गया, जिसकी पोल अब व्यापारी खोल रहे हैं.
दरअसल, ऋषिकेश में एक ट्रांसफार्मर के नीचे रहने वाला असहाय व्यक्ति झुलस गया. पहले तो किसी ने उसकी मदद ही नहीं की और जब मदद के लिए कुछ व्यापारी नेता सामने भी आए, तो उन्हें सरकारी सिस्टम की स्याह हकीकत ने पूरी तरह से झकझोर दिया. व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने बताया कि झुलसे व्यक्ति को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जिसे चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया. एम्स पहुंचने पर पीड़ित व्यक्ति को देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन देहरादून के सरकारी अस्पताल में भी तीमारदार नहीं होने की वजह से उसे भर्ती करने से मना कर दिया.