देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराना पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों को रोकने पर पुलिसकर्मियों को अभद्रता और गाली-गलौज का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, घंटाघर पर एक युवती स्कूटी से बेवजह घूम रही थी. पुलिसकर्मियों ने युवती और युवक को रोका और पूछताछ की तो युवती ने हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, युवती ने पुलिस को इस बात की भी चुनौती दी कि जो उनसे होता है वह कर लें. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती को कोतवाली भेजकर कानूनी कार्रवाई की गई.
पुलिसकर्मियों से बदसलूकी नहीं होगी बर्दाश्त- एसएसपी. मोबाइल रिचार्ज का बहाना बनाकर सड़क पर युवती का बवाल
युवती का कहना है कि वह मोबाइल रिचार्ज के लिए बाहर आई थी. इसी दौरान पुलिस ने उसको रोक कर चालान काटने का प्रयास किया. इधर, पुलिस के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी तरह की दुकानें बंद हैं. इसके बावजूद युवती युवक के साथ स्कूटी में बेवजह बाहर निकली, जिसके चलते उसको रोका गया. इसी बात को लेकर युवती ने गाली-गलौज कर जमकर हंगामा किया.
ड्यूटी में पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी: एसएसपी
इस मामले में देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पुलिसकर्मियों से इस तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने, ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में भी बाहर घूम रही थी लड़कियां, कारण पूछा तो बीच सड़क शुरू किया ड्रामा
पुलिसकर्मियों से सरेआम बदसलूकी का दूसरा मामला
कोविड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है. सोमवार को बिना वजह घूम रही कार सवार महिला को जब पुलिस ने रोका तो उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की. पुलिसकर्मियों के साथ हुई अभद्रता के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. बताया जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर गाड़ी से जा रही महिला को पुलिस ने रोका तो वह बिफर गई और हंगामा करने लगी. करीब डेढ़ घंटे की बहस के बाद पुलिस कार सवार तीनों लोगों को कोतवाली ले आई और उनकी कार को सीज कर दिया.