उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कर्मचारी की मौत, हफ्तेभर पहले अस्पताल से मिली थी छुट्टी - कोरोना पॉजिटिव की मौत

सतपाल महाराज के घर नर्सरी का काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव के बाद उसे दून अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि 10 जून को वह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

कर्मचारी मौत
कर्मचारी मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 4:12 PM IST

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के घर पर नर्सरी का काम करने वाले 75 साल के एक शख्स की मौत हो गई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे दून अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, इलाज के बाद उसे 10 जून को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सतपाल महाराज और उनकी पत्नी समेत 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसमें उनके परिवार के सदस्य, माली और अन्य कर्मचारी भी शामिल थे. 10 जून को माली कोरोना का इलाज कराकर लौटा था. साथ ही सतपाल महाराज के परिवार के 5 सदस्य भी डिस्चार्ज हुए थे. आज अचानक सतपाल महाराज के 75 साल के माली की मौत हो गई. जानकारी मिली है कि माली 10 जून को इलाज कराकर लौटा था और नेहरू ग्राम नर्सरी में रह रहा था. माली सिक्किम का रहने वाला था.

पढ़ेंः काशीपुर में कोरोना के तीन नए मामले आए सामने

वहीं, थाना रायपुर निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची गई है. सतपाल महाराज के आवास के आस-पास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, जिससे कि इलाके में भीड़ जमा न हो सके. साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार, शव को मोर्चरी में रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की कारणों का पता चल पायेगा.

Last Updated : Jun 16, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details