उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 965 - लिसकर्मी की संख्या बढ़कर 965 हो गई है

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की संख्या बढ़कर 965 हो गई है.

Corona Virus
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी

By

Published : Sep 15, 2020, 7:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी जद में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की संख्या बढ़कर 965 हो गई है. इनमें 485 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की जिलेवार सूची

जिला/यूनिट पुलिसकर्मियों की संख्या
हरिद्वार 183
उधमसिंहनगर 160
नैनीताल 115
उत्तरकाशी 51
46वीं बटालियन 50
आईआरबी प्रथम 52
देहरादून 44
31वीं बटालियन 40
एसडीआरएफ 40
टिहरी 36
40वीं बटालियन 34
पौड़ी गढ़वाल 27
आईआरबी द्वितीय 27
अल्मोड़ा 37
बागेश्वर 22
पिथौरागढ़ 13
चंपावत 16
जीआरपी 7
चमोली 9
रुद्रप्रयाग 4
पीटीसी /एटीसी 4

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

पुलिस विभाग में संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 4275 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. 3,698 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन पूरा कर वापस ड्यूटी पर ज्वॉइन कर चुके हैं.

कंटेनमेंट जोन की सूची

हरिद्वार में 195, देहरादून में 36, टिहरी में 23, नैनीताल में 20, चंपावत में 12, उधम सिंह नगर में 11, पौड़ी गढ़वाल में 8, रुद्रप्रयाग में 6, अल्मोड़ा में 2 और उत्तरकाशी में 1 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details