देहरादून: राजधानी के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से फिनाइल खरीदने के बहाने हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने खुद को सेना मुख्यालय से बताकर उससे ठगी की. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि चुक्खूवाला निवासी पूनम ध्यानी ने शिकायत दर्ज कराई कि 8 नवंबर को जब वह अपने कार्यालय में थी तो उनके पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह सेना हेडक्वार्टर से बोल रहा है. उसने कहा कि हमें 400 लीटर फिनाइल चाहिए. जिसके बाद पीड़िता ने एडवांस में 15 हजार की मांग की. उसके बाद फोन करने वाले ने गूगल पर नंबर मांगते हुए कहा कि हमारे आर्मी हेडक्वार्टर से अकाउंटेंट विभाग की कॉल आएगी. वह आपकी कॉल रिकॉर्डिंग भी करेंगे. कुछ देर बाद पीड़िता के पास एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि यह नंबर गूगल पर पर नहीं दिखा रहा है. आप ही हमारे एक नंबर पर पहले एक रुपए भेज दो.