देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 92 नए मरीज मिले हैं. जबकि 226 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 802 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 4.32% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,935 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 98,099 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.30% है. वहीं, इस साल अब तक 318 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें-लापता नाबालिग की 24 दिन बाद मिली लाश, पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट, थाने में परिजनों का हंगामा
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 25 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 2, चंपावत में 2, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 25, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 1, उधम सिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में 1 मरीज मिला है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 20,248 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,58,442 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,52,305 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,88,028 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन