उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 90 नए मरीज, एक्टिव केस 302 - प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 302

उत्तराखंड में 17 अप्रैल को कोरोना के 90 नए मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 302 है.

Uttarakhand Corona News
उत्तराखंड में मिले कोरोना के 90 नए मरीज

By

Published : Apr 17, 2023, 7:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार 17 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 90 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 78 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 302 है.

बात जिलेवार मरीजों की करें तो सबसे ज्यादा 56 मरीज राजधानी देहरादून में पाए गए हैं. इसके साथ हरिद्वार में 8, नैनीताल में 6. टिहरी गढ़वाल और चंपावत में 5-5 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, पिथौरागढ़ में 4, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में कोरोना के दो-दो नए मरीज मिले हैं. जबकि, चमोली और पौड़ी गढ़वाल में एक-एक नए मरीज मिले हैं. बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मिले कोरोना के 94 नए मरीज, एक की मौत, एक्टिव केस 292

गौर हो कि, एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 1270 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 959 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. एक जनवरी 2023 से उत्तराखंड में 9 मरीजों की मौत हुई है. राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है. लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

इसके साथ ही जल्द ही केंद्र की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हो सकती है. उत्तराखंड सरकार भी केंद्र के अनुसार अपनी गाइडलाइन प्रदेश के लिए जारी करेगी. उत्तराखंड सरकार को सबसे चिंता ज्यादा चारधाम यात्रा को लेकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details