मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को मसूरी में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों को मेडिकल किट देकर घर पर उन्हें आइसोलेट कर दिया है. इसके अलावा विनबर्ग एलन स्कूल के पास पिछले दिनों 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
इस संबंध में उपजिला चिकित्सालय में कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने जानकारी दी कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए 40 लोगों का रैपिड एंटीजन और 72 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. जिसमें 9 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.