उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, एक अन्य इलाका माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित - माइक्रो कंटेनमेंट जोन

मसूरी में 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को घर में आइसोलेट कर दिया है. इसके साथ ही एक इलाके के माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Apr 21, 2021, 10:16 PM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को मसूरी में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों को मेडिकल किट देकर घर पर उन्हें आइसोलेट कर दिया है. इसके अलावा विनबर्ग एलन स्कूल के पास पिछले दिनों 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

इस संबंध में उपजिला चिकित्सालय में कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने जानकारी दी कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए 40 लोगों का रैपिड एंटीजन और 72 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. जिसमें 9 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में कुंभ से लौटे 5 पुलिसकर्मियों समेत 9 सिपाही कोरोना संक्रमित

लोगों ने सादगी से मनाया रामनवमी पर्व

रामनवमी पर्व पर्यटन नगरी में कोरोना संक्रमण के बीच सादगी से मनाया गया. लोगों ने घरों में ही पूजा-अर्चना की साथ कन्याओं को भोज कराकर नवरात्रि के व्रत का उद्यापन किया. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details