उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 9 माह के बच्चे ने छह दिन में दी कोरोना को मात, डॉक्टर भी हैरान - दून मेडिकल कॉलेज न्यूज

देहरादून में एक 9 महीने के बच्चे ने कोरोना को हरा दिया है. यह बच्चा मात्र छह दिन में कोरोना से लड़ाई जीत गया. बच्चे के पिता को भी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था, जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है.

देहरादून में कोरोना वायरस समाचार, child recovers from corona dehradun news
9 माह के बच्चे ने 6 दिन में ही करोना वायरस को दी मात.

By

Published : Apr 23, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 4:34 PM IST

देहरादून:देश और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी बनकर टूट पड़ा है. दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोग इस लाइलाज बीमारी की चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं उत्तराखंड के एक 9 महीने के बच्चे ने कोरोना वायरस को मात देकर सभी को हैरत में डाल दिया है. खास बात यह है कि ये बच्चा उत्तराखंड में सबसे कम दिनों में ठीक होने वाला मरीज भी बन गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड: पीएम मोदी ने अपने इस दोस्त को किया फोन, पूछा हालचाल

दरअसल 17 अप्रैल को कोविड-19 जांच रिपोर्ट के पॉजिटिव मिलने के बाद इस बच्चे को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इसके बाद इस बच्चे का इलाज किया गया और यह बच्चा 6 दिनों में ही पूरी तरह कोरोना वायरस की चपेट से बाहर आ गया. दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एवरेज डॉक्टर एलएस खत्री ने बताया कि बच्चे की दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे दून मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. इसके बाद बच्चे को उसकी मां के साथ क्वारंटाइन सेंटर में एहतियातन के तौर पर रखा जाएगा.

कोरोना वायरस से लड़ाई में मां का दूध बना हथियार

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डीपी जोशी बताते हैं कि छोटे बच्चों के इम्युनिटी पावर बेहद ज्यादा होती है और मां के खून से मिले एंटीबॉडी के जरिये बच्चा कोरोना वायरस से ज्यादा तेजी से लड़ पाता है. यही नहीं मां के दूध से भी बच्चे की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है और एंटीबॉडी के जरिए बच्चा किसी बीमारी से जल्दी उबर जाता है. बता दें कि बच्चे के पिता को भी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था, जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details