ऋषिकेश: सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा में आए दिन नए कीर्तिमान बन रहे हैं. महज 8 दिनों में हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 85 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं. हेमकुंड साहिब की यात्रा करने आने वाले सिक्ख श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही हेमकुंड गुरुद्वारा कमेटी ने भी श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हुए हैं.
उत्तराखंड का पांचवा धाम माने जाने वाले हेमकुंड साहिब की यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में सिक्ख श्रद्धालु पहुंचते हैं. सिख श्रद्धालुओं का पहला पड़ाव ऋषिकेश का श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा होता है. यहां ठहरने के बाद सिख श्रद्धालु यात्रा के लिए आगे की ओर प्रस्थान करते हैं. इस बार यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.