उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सोमवार को मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की मौत - उत्तराखंड में कोरोना से मौत

उत्तराखंड में सोमवार (1 नवंबर) को कोरोना के 8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, आज लंबे समय के बाद एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 7401 पहुंच गया है.

uttarakhand corona case
कोविड

By

Published : Nov 1, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 2:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार (1 नवंबर) को कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 152 है.

पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमित एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा नेपाल का है, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके परिजन इलाज के लिए उसे पिथौरागढ़ लाए थे जहां उसकी मौत हो गई. नेपाल के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया था.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,904 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,201 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. आज पिथौरागढ़ जिले में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,401 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा:सोमवार को देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 2-2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले से एक-एक मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में नए कोरोना मरीज नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ेंःCovid-19 Update: 24 घंटों में 12,514 नए मामले दर्ज, 251 मौतें

2 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इन दोनों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. वहीं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून जिले में हैं. जहां 105 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 49,403 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 18,84,007 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 17,75,066 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

Last Updated : Nov 2, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details