उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

POP कांट्रेक्टर को एडवांस देने के नाम पर ठगे ₹70 हजार, एक क्लिक पर गई गाढ़ी कमाई

देहरादून में पीओपी कांट्रेक्टर से 70 हजार रुपये की ठगी की गई है. मामले के अनुसार साइबर अपराधी द्वारा घर में पीओपी कराने के एवज में एडवांस देने के नाम पर 70 हजार रुपए ठगे गए हैं. पीड़ित ने नेहरू थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

cheated in name of giving advance
एडवांस देने के नाम पर ठगी

By

Published : Jan 21, 2022, 11:25 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार (cyber fraud cases in uttarakhand) सामने आ रहे हैं. ताजा मामला देहरादून जिले के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है. यहां एक फोनकर्ता ने पीओपी कांट्रेक्टर को ठगी का शिकार बनाते हुए 70 हजार रुपये हड़प लिए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले के तहत, राजू निषाद निवासी दीप नगर अजबपुर कलां ने शिकायत दर्ज कराई कि वह घरों में पीओपी का काम करता है. 26 दिसंबर 2021 को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई और फोनकर्ता ने खुद का नाम शशिकांत वर्मा बताया और सीआईएसएफ पठानकोट में तैनाती बताई. फोनकर्ता ने राजू को फोन पर बताया कि उसका देहरादून में घर है जिस पर पीओपी करवाना चाहता है. राजू फोनकर्ता की बातों में आ गया और दोनों के बीच घर पर पीओपी करवाने का सौदा एक लाख 80 हजार में तय हो गया.

ये भी पढ़ेंः साइबर धोखाधड़ी मामलाः श्रीनगर कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 3 साल की सजा, ₹ 10 हजार जुर्माना

वहीं, सौदा तय होने के बाद फोनकर्ता ने कहा कि वह उसे एडवांस देना चाहता है. इसके बाद उसने खाते में दो हजार रुपए भेज दिए. दो हजार रुपए भेजने के बाद फोनकर्ता ने 49 हजार 999 रुपए की रिक्वेस्ट डाली और बैलेंस चेक करने के लिए कहा. जैसे ही राजू ने बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई पिन डाला तो उसके खाते से कुल ₹70 हजार कट गए. इसके बाद फोनकर्ता ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details