देहरादूनःउत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार (cyber fraud cases in uttarakhand) सामने आ रहे हैं. ताजा मामला देहरादून जिले के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है. यहां एक फोनकर्ता ने पीओपी कांट्रेक्टर को ठगी का शिकार बनाते हुए 70 हजार रुपये हड़प लिए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले के तहत, राजू निषाद निवासी दीप नगर अजबपुर कलां ने शिकायत दर्ज कराई कि वह घरों में पीओपी का काम करता है. 26 दिसंबर 2021 को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई और फोनकर्ता ने खुद का नाम शशिकांत वर्मा बताया और सीआईएसएफ पठानकोट में तैनाती बताई. फोनकर्ता ने राजू को फोन पर बताया कि उसका देहरादून में घर है जिस पर पीओपी करवाना चाहता है. राजू फोनकर्ता की बातों में आ गया और दोनों के बीच घर पर पीओपी करवाने का सौदा एक लाख 80 हजार में तय हो गया.