देहरादून: राजधानी देहरादून के मुख्य थाना और चौकी प्रभारियों का तबादला किया गया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तबादले का आदेश जारी किया. डीआईजी के पीआरओ विपिन बहुगुणा को सेलाकुई थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. डीआईजी के नए पीआरओ डोईवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं को बनाया गया है. थाना सहसपुर इंस्पेक्टर राजीव रौथाण को एसपी देहात कार्यालय में अटैच किया गया है. वहीं दो चौकी प्रभारियों को थाने का जिम्मा दिया गया है.
देहरादून के 7 थाना प्रभारियों का तबादला, दो चौकी प्रभारियों को मिली थाने की कमान - देहरादून की खबर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के 7 थाना प्रभारी का तबादला किया गया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तबादले का आदेश जारी किया है. वहीं दो चौकी प्रभारियों को थाने का जिम्मा दिया गया है.
थाना प्रभारियों का तबादला
ये भी पढ़े:छात्रों की सुरक्षा के लिए दून पुलिस की खास प्लानिंग, जारी की एडवाइजरी
जिन थाना प्रभारी का तबादला किया गया है. उनकी सूची इस प्रकार है.
- निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, थाना प्रभारी विकासनगर से थाना प्रभारी डोईवाला.
- निरीक्षक राकेश गुसाईं, थाना प्रभारी डोईवाला से पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून.
- निरीक्षक राजीव रौथाण, थाना प्रभारी सहसपुर से कार्यालय पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण).
- उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा, पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से नया थाना सृजित होने के फलस्वरूप थानाध्यक्ष सेलाकुई.
- उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर, थाना वसंत विहार से थानाध्यक्ष कालसी.
- उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह, थानाध्यक्ष कालसी से थाना पटेलनगर.
- उप निरीक्षक नरेंद्र पुरी, चौकी प्रभारी सेलाकुई से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर, थाना वसंत विहार.
Last Updated : Feb 26, 2020, 7:40 PM IST