देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में देहरादून के दून स्कूल के 7 बच्चे और 5 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना का संक्रमण और ज्यादा न फैले, इसके लिए स्कूल प्रशासन कोरोना पॉजीटिव पाए गए बच्चों और शिक्षकों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहा है, साथ ही उन्हें क्वारंटाइन करने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
कोरोना: दून स्कूल के 7 बच्चे और 5 शिक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव - Dehradun Doon School
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. देहरादून के दून स्कूल के 7 बच्चे और 5 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Dehradun Doon School
पढ़ें- मसूरी की 'शान' रिक्शे पर संकट, कभी हुआ करता था स्टेट्स सिंबल
प्रदेश में मंगलवार को 791 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,602 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1736 पहुंच गया है.