उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कोरोना के 68 नए केस, एक इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित - मसूरी कोरोना न्यूज

बुधवार को आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट मिलाकर कुल 68 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया है.

corona
corona

By

Published : Apr 28, 2021, 7:02 PM IST

मसूरी: देहरादून जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को मसूरी में कोरोना के 68 नए केस मिले हैं. प्रशासन ने बार्लोगंज के मैरीविल एस्टेट को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहीं अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

मसूरी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को जिन लोगों ने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, उनकी रिपोर्ट बुधवार को आयी है. बुधवार को आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट मिलाकर कुल 68 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया है.

पढ़ें-नकली रेमडेसिविर मामला: दिल्ली क्राइम ब्रांच की उत्तराखंड में छापेमारी, एक गिरफ्तार

नगर पालिका परिषद ने दी एंबुलेंस

मसूरी नगर पालिका परिषद ने बुधवार को स्थानीय मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि यह एंबुलेंस जिले में कहीं भी रोगियों को ला ले जा सकेगी. लेकिन अभी प्राथमिकता कोरोना रोगी की होगी. यह एंबुलेंस कुछ समय के लिए किराये पर ली गई है, ताकि कोरोना संक्रमण में इसका लाभ मसूरी वासियों को मिले. नगर पालिका की एक एंबुलेंस जल्द आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details