देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 665 हो गई है. प्रदेश में अब तक 168 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. पुलिसकर्मियों में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए लगातार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. अभी तक राज्य भर में 9070 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिस महकमा, 665 हुई संक्रमितों की संख्या - Corona infected in Uttarakhand police
प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस में भी संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 665 हो गई है.
क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति
राज्य में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से लगातार पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराता जा रहा है. ऐसे में सड़कों से लेकर संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 3370 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि 2,760 पुलिसकर्मी तय समयावधि पूरी करने के बाद ड्यूटी पर वापस लौट चुके है.
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी
दूसरी ओर राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्तमान समय में 470 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सील किये गए हैं. इसके अलावा भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.