उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: आपदा में अबतक 67 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी - Death toll due to rain in Uttarakhand

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण आई आपदा में 67 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

uttarakhand disaster
uttarakhand disaster

By

Published : Oct 22, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 10:19 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश के कारण आई आपदा में 67 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बारिश के चलते प्रदेश के राजस्व को भी काफी नुकसान पहुंचा है. अभी भी प्रदेश में कई सड़कें बाधित हैं. जिन्हें खोलने का काम जारी है.

वहीं, हर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर लापता हुए 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. इसमें से 3 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर से हर्षिल लाए जा चुके हैं. अन्य शवों को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही लापता लोगों की तलाश भी जारी है.

ये भी पढ़ेंःहर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर लापता 7 ट्रैकर्स की मौत, तीन शव लाए गये हर्षिल

बता दें कि 17 सदस्यीय दल लमखा पास ट्रैक पर गया था. जिनमें से 6 पोर्टर हिमाचल प्रदेश के रानी कांडा सुरक्षित पहुंच गए हैं. जबकि, 11 लापता हो गए थे. वर्तमान में लोकेशन छितकुल हिमाचल प्रदेश के आस पास बताई जा रही है.

नैनीताल जिले की बात करें तो यहां एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 4 राज्य मोटर मार्ग के अलावा 27 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, चंपावत में एनएच-09 स्वाला और भारतोली के पास भूस्खलन होने के कारण बाधित है. इसके अलावा 2 राज्य मार्ग और 19 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यहां अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है.

उत्तराखंड में 67 लोगों की मौत

जनपद मौत
नैनीताल 35
अल्मोड़ा 06
चंपावत 11
उधम सिंह नगर 03
पिथौरागढ़ 04
बागेश्वर 05
पौड़ी 03

वहीं, उधमसिंह नगर में सभी सड़कें खुली हैं. पिथौरागढ़ में जौलजीवी-धारचूला हाईवे का एक हिस्सा काली नदी में समा गया है. जिससे हाईवे बंद है. वहीं, जिले के 3 मुख्य मार्ग, 7 बॉर्डर और 40 ग्रामीण मोटर मार्ग अभी भी बाधित हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

हरिद्वार जिले में स्थिति सामान्य है. वहीं, चमोली में एनएच-58 छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. वहीं, 80 ग्रामीण मोटर मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें:उत्तराखंड आपदा: सिंचाई विभाग को 29 करोड़ का नुकसान, 247 नहरें और 57 बाढ़ सुरक्षा कार्य प्रभावित

उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. जबकि, जिले में अभी 3 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, टिहरी में एक राज्यमार्ग, 3 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःExclusive: मौत के वो तीन दिन, ETV भारत पर ट्रैकर मिथुन की रौंगटे खड़े करने वाली दास्तां

Last Updated : Oct 23, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details