देहरादून:उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश के कारण आई आपदा में 67 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बारिश के चलते प्रदेश के राजस्व को भी काफी नुकसान पहुंचा है. अभी भी प्रदेश में कई सड़कें बाधित हैं. जिन्हें खोलने का काम जारी है.
वहीं, हर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर लापता हुए 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. इसमें से 3 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर से हर्षिल लाए जा चुके हैं. अन्य शवों को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही लापता लोगों की तलाश भी जारी है.
ये भी पढ़ेंःहर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर लापता 7 ट्रैकर्स की मौत, तीन शव लाए गये हर्षिल
बता दें कि 17 सदस्यीय दल लमखा पास ट्रैक पर गया था. जिनमें से 6 पोर्टर हिमाचल प्रदेश के रानी कांडा सुरक्षित पहुंच गए हैं. जबकि, 11 लापता हो गए थे. वर्तमान में लोकेशन छितकुल हिमाचल प्रदेश के आस पास बताई जा रही है.
नैनीताल जिले की बात करें तो यहां एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 4 राज्य मोटर मार्ग के अलावा 27 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, चंपावत में एनएच-09 स्वाला और भारतोली के पास भूस्खलन होने के कारण बाधित है. इसके अलावा 2 राज्य मार्ग और 19 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यहां अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है.