उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः अच्छे आचरण पर 66 बंदियों को सजा में मिली छूट - Republic Day News

गृह विभाग ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासनादेश जारी कर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 66 कैदियों को सजा में छूट दी है.

Prisoners' Punishment News
66 कैदियों को सजा में छूट

By

Published : Jan 26, 2020, 5:36 PM IST

देहरादून: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों की सजा कम किए जाने का गृह विभाग ने शासनादेश जारी किया है. इस शासनादेश के मुताबिक अलग-अलग अपराधों में सजा काट रहे 66 बंदियों को सजा में छूट दी गयी है.

गृह विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों को आचरण के अनुसार 15 से 3 महीने तक की छूट दी गई है. हालांकि गृह विभाग के इस फैसले को हाल फिलहाल में जेल से रिहा होने वाले कैदियों के लिए राहत माना जा रहा है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी पर कैदियों की सजा की समय सीमा में सरकार कैदियों का आचरण, उम्र और अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर सजा कम करने का फैसला लेती है.

66 कैदियों को सजा में मिली छूट.

इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों में जिला कारागार देहरादून के 15 कैदी, जिला कारागार नैनीताल के 5 कैदी, उपकारागार हल्द्वानी के 9 कैदी, अल्मोड़ा जिला कारागार के 12 कैदी समेत अन्य कारगार के 25 कैदी शामिल हैं. जिन्हें शासन ने परिहार देने का शासनादेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल और CM त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

बता दें कि जिन कैदियों का सजा के दौरान आचरण, व्यवहार कुशल रहता है, उन्हें 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिहार दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details