देहरादून: प्रदेश में प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. इसी कड़ी में आज 64 नए केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 308 पहुंच गया है.
लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में आज पांच कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं, जबकि चमोली में तीन, चंपावत में एक, बागेश्वर में दो, देहरादून में सात, नैनीताल जिले में 32, पौड़ी गढ़वाल में एक, टिहरी गढ़वाल मे तीन, उधम सिंह नगर में कोरोना के 9 केस मिले हैं.
पढ़ें- सोनिया गांधी पर मुकदमे के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष का धरना, PM को बताया तानाशाह
अभी विभिन्न लैब से 3,023 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज लैब से 943 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि अबतक कुल 16,640 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों से आज कुल 1,120 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल्स जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. वहीं, अभी तक 20,969 सैंपल जांच के लिए विभिन्न लैब में भेजे जा चुके हैं. वर्तमान में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.