देहरादून: प्रदेश की 25 आईटीआई कॉलेजों के लिए 604 करोड़ रुपए धनराशि की स्वीकृत दे दी गई है. इसके तहत सभी 25 आईटीआई कॉलेजों में स्मार्ट क्लास, आधुनिक उपकरणों को शामिल करने की कार्य योजना पर काम किया जाएगा. इससे आने वाले समय में आईटीआई छात्र को बेहतर शिक्षा और रोजगार मिलने की उम्मीद है.
मुख्यसचिव द्वारा कौशल विकास और सेवायोजन विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में इन 25 आईटीआई में स्मार्ट क्लासेज, आधुनिक उपकरण जैसे कॉम्पोनेन्ट को शामिल करने के लिए ठोस कार्य योजनाएं प्रस्तुत की गई. विश्व बैंक पोषित 5 वर्षीय उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट योजना में चयनित 25 आईटीआई को मल्टीमीडिया क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा. जिसके लिए विशेष कंसलटेंट का सहयोग लिया जाएगा.