उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में लगा 6 किमी लंबा जाम, घंटों फंसे रहे पर्यटक, रेंगती नजर आई गाड़ियां - Mussoorie Jam Latest News

Jam on Mussoorie Dehradun road नये साल के मौके पर भी मसूरी पहुंचे पर्यटकों को जाम के झाम से गुजरना पड़ा. आज मसूरी देहरादून मार्ग पर करीब 6 किमी लंबा जाम लगा रहा. इस दौरान सड़क पर गाड़िया रेंगती नजर आई.

Etv Bharat
मसूरी में लगा 6 किमी लंबा जाम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2024, 9:24 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 9:32 PM IST

मसूरी में लगा 6 किमी लंबा जाम

मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी में नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटक कोल्हूखेत से लेकर मालसी डीयर पार्क तक लंबे जाम में फंसे रहे. मसूरी देहरादून मार्ग पर गाड़ियां रेंगती नजर आई. लगभग 6 किलोमीटर के लंबे जाम में पर्यटकों के साथ आए परिजन भी परेशान नजर आए.

मसूरी में लगा 6 किमी लंबा जाम

बता दें इस वर्ष मसूरी में अन्य वर्षाे की तुलना में कम पर्यटक पहुंचे. धनोल्टी, कैम्पटी, हाथी पांव क्षेत्र में बने होटल होमस्टे और गेस्ट हाउस पर्यटकों से गुलजार रहे. मसूरी में भी कुछ होटलों को छोड़कर अन्य होटलों में पर्यटकों की आमद कम रही. मेरठ से आए अभिषेक शर्मा ने बताया मसूरी से वापस देहरादून को लौटते हुए वह जाम में फंसे हैं. उन्होंने कहा मसूरी में नए साल का जश्न उनके लिये यादगार पल रहा, मगर जाम के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी.वहीं, दिल्ली से आए पर्यटक जितेंद्र ने कहा वह अपने परिवार के साथ मसूरी आए. जाम लगने के कारण उनके साथ आए उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है. मुरादाबाद से आई पर्यटक इरशाद ने बताया वह मसूरी घूमने आए थे. अब वापसी में देहरादून जाते समय जाम में फंस गए हैं.

मसूरी में लगा 6 किमी लंबा जाम

पढ़ें-मसूरी विंटर कार्निवाल में पांडवाज की धूम, मेरी गाजणा.. पर झूमे लोग, यूके रैपर बॉयज ने लगाया तड़का

मसूरी कोतवाल मनोज असवाल ने बताया नए साल के पहले दिन शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थेय जिसके कारण मंदिर के पास जाम लगा. राजपुर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारू की. कुछ समय के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर मंदिर के पास लगे जाम को सुचारू कर लिया गया था.

Last Updated : Jan 1, 2024, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details